कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी अंतर्गत के अंतर्गत पुलिस ने जुए के फड़ पर धाबा बोला जिसमें पुलिस ने 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुकवासा के खरई रोड पर वारंटी की तलाश में गश्त कर रहा था तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मिथुन अपने घर के बगल से लोगों के साथ जुआ खेल रहा है इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मिथुन, आकाश जाटव, राजा चिड़ार, गणेशराम जाटव, मुन्ना चिड़ार को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया उनके पास से नगदी राशि और ताश की गड्डी भी बरामद की गई वहीं रन्नौद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आकाझिरी में मामा होटल के सामने जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3300 रूपए बरामद किए गिरफ्तार जुआरियों के नाम हैं हरपाल लोधी, जगन्नाथ लोधी और नाथुराम लोधी।
Tags
कोलारस