कोलारस - रविवार को दो लोगो की ह्रदय गति धमने तथा दो लोगो की बीमारी के चलते दुःखद मौत हो जाने की खबर रविवार को प्राप्त हुई।
प्रथम घटना - कोलारस के नगर परिषद में सफाई कर्मियों के ऊपर मेट का कार्य देखने वाले मुकेश बाल्मीक उम्र करीब 45 वर्ष का ह्रदय गति रूक जाने से दुःखद निधन हो गया।
दूसरी घटना - कोलारस के मानीपुरा स्थित श्रीलाल जाटव के पुत्र हऊआ जाटव उम्र करीब 45 वर्ष का ह्रदय गति रूक जाने से दुःखद निधन हो गया।
तीसरी घटना - कोलारस में चाडंक्य पब्लिक स्कूल के संचालक एवं शिवपुरी निवासी डॉ. अतुल भार्गव के छोटे भाई अभिषेक उर्फ बेटू उम्र करीब 36 वर्ष का लम्बी बीमारी के चलते दुःखद निधन हो गया।
चौथी घटना- कोलारस के ही मानीपुरा में गल्ले का व्यापार करने वाले रिंकू उकावल वालो की भुआजी उषा पत्नि ब्रजेश जैन खैरोना वालो जिनकी करीब 55 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते रविवार को दुःखद निधन हो गया।
कुल मिलकार रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक कोलारस निवासी एवं कोलारस से जुड़े चार लोगो की दुःखद मौत की खबर सामने आई जिसमें दो की ह्रदय गति रूकने तथा दो की बीमारी के चलते दुःखद मौत रविवार को हुई।
Tags
कोलारस