कोलारस - कोलारस नगर के पठान मोहल्ले में रहने वाले एक खान परिवार की वारिष का पानी दीवार में बैठने से एक घर की छत, दीवार ढह जाने के चलते भरभरा कर गिर गई जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर के उसी कमरे में खान परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे जिनकी जान बाल बाल बची हालांकि कमरे में रखा हुआ सामान मलबे में दबने से तहस-नहस हो गया है।
वारिश के चलते मकान की दीवार में बैठा पानी, टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के पठान मोहल्ला की रहने वाली जरीना बानो पति राशिद खान उम्र 55 ने बताया कि वह बीते रात अपनी तीन अन्य बहनों के साथ घर के कमरे में सो रही थी कि रात्रि करीब 4 बजे जब सब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी एकाएक तेज आवाज उन्हें सुनाई दी तो देखा कि कमरे की एक दीवार भरभराकर गिर गई है जिसके चलते छत नीचे गिरने लगी, जरीना ने बताया कि उसने अपनी तीनों बहनों को उठाकर भाग कर अपनी जान बचाई जरीना की चालाकी व चतुराई से जरीना सहित बची तीनों बहनों की जान, जिसके बाद कमरे की छत भरभरा कर नीचे गिरी अगर जरीना नहीं जागती तो वह और उसकी बहनें कमरे के छत के मलबे में दब सकती थी उक्त मकान काफी पुराना है और इस बार हुई बारिश का पानी दीवारों में बैठ गया था जिसके बाद यह हादसा घटित हुआ जरीना के कमरे की छत गिर जाने से उसे मकान सहित सामान जिसका आंकलन किया जाये तो हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।