कोलारस - ऊर्जा मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सांसद को प्रस्तुत किया राजीव गांधी विद्युतीकरण में जो गांव पूर्व में रह गए थे उन्हें अति शीघ्र ट्रिपल एस योजना के अंतर्गत जोड़कर फंड स्वीकृत कराया जाये स्वीकृत इस कार्य को अति शीघ्र कराया जाए इस संबंध में जनपद पंचायत कोलारस के वार्ड नंबर 20 से जनपद सदस्य मनोज रघुवंशी एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल लुकवासा के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह रघुवंशी प्रतिनिधिमंडल के साथ सांसद से सौजन्य भेंट कर उक्त ज्ञापन को सौंपा गया इस मौके पर रविंद्र रघुवंशी, परमाल रघुवंशी, गिर्राज ओझा एवं पप्पू आदिवासी और दानू गुर्जर, राजकुमार यादव, लखन परिहार, हाकम परिहार, बनवारी आदिवासी, भगवान लाल जाटव आदि के द्वारा उक्त संदर्भ में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया सांसद डॉ. केपी यादव को बछोरिया, कनावदा, हिनोतिया सहित पंचायत अटरूनी के ग्राम खराई को सम्मिलित कर फंड उपलब्ध कराया जाए और जल्द अति शीघ्र कार्य को प्रारंभ किया जाए इसके संबंध में सांसद डॉ. केपी यादव सांसद को ज्ञापन सौंपा जिस पर सांसद यादव ने अति शीघ्र कार्य कराने का आष्वासन दिया।
Tags
Kolaras