शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रम मानस भवन में हुआ आयोजित
कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे,रमेश खटीक,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव रहीं मुख्य रूप से उपस्थित
शिवपुरी - पूरे प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को संबोधित किया, जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया यहां शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, रमेश खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम,मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव मरावी, लीड बैंक मैनेजर सतीश व्यास, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग संदीप उईके, रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए जिसमें उद्योग विभाग द्वारा ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र सहित पशुपालन विभाग द्वारा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा और मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, नगरीय प्रशासन विभाग और आजीविका मिशन के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति के पत्र सौंपे गये।