सर्वे दल की ओपिनियन - कोलारस विधानसभा चुनाव में पार्टी से ज्यादा स्थायी निवास करने वाले उम्मीदवार का मुददा रहने वाला है अहम - Kolaras



कोलारस - 2023 प्रारम्भ होने में चंद दिन शेष बचे है और 2023 में दीपावली से पूर्व विधानसभा के चुनाव होना है विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरकारी एजेंसियों से लेकर प्राईवेट एजेंसीयां तथा मीडिया के द्वारा भी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लोगो की राय ली जा रही है कि विधानसभा चुनाव में कौनसा उम्मीदवार तथा कौनसा दल चुनाव में टक्कर देने की स्थिति में है जनता की राय में कई अहम बिन्दू निकलकर सामने आ रहे है लोगो की राय में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये मुख्य मुकावला लोग भाजपा एवं कांग्रेस के बीच मानकर चल रहे है तथा तीसरे नम्बर पर बसपा तथा चौथे नम्बर पर लोग आम आदमी पार्टी को मानकर चल रहे है।


लोगो की राय के अनुसार कोलारस विधानसभा में जहां कांग्रेस सिंधिया के जाने के बाद कमजोर हुई है वहीं भाजपा में इतनी गुटवाजी लोगो ने कभी नहीं देखी जितनी की आज है भाजपा में गुटवाजी तथा कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमी लोग मानकर चल रहे है लोगो का कहना है कि इन दोनो ही दलों में से जो दल जातिगत आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय निवास करने वाले कार्यकर्ता को टिकिट देगा वह चुनाव की रेश में आगे निकल सकता है यह बात हम नहीं वल्कि सरकार के पास मौजूद 230 विधानसभाओं की सर्वे रिपोर्ट में से कोलारस विधानसभा की सर्वे करने वाली टीम के सदस्य जब हमारे प्रेस कार्यालय पर पहुंचे तो उन्होंने हमारी टीम की राय ली तथा सर्वे के जो बिन्दू निकलकर उनके सामने आये उन्हें उन्होंने साझा करते हुये बताया कि हमने किसी दल या व्यक्ति के बारे में लोगो की राय से ज्यादा जो तत्थ निकलकर सामने आये उनमें उन्होंने दो ही बिन्दूओं के बारे में बताया कि भाजपा में गुटवाजी तथा कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कमी की बात लोगो ने कहीं तथा स्थानीय निवास करने वालो कार्यकर्ता की राय लोगो द्वारा सर्वे के दौरान बताई गई। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म