कोलारस - शासन के निर्देशानुसार कोलारस विकासखंड अंतर्गत पीएमश्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में मनमोहक रंगोलियां बनाई गईं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज तिर्की के कुशल प्रबंधन एवं मार्गदर्शन में शिक्षा से जुड़ने तथा शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने रैली का आयोजन के अलावा विभिन्न कार्यक्रम हुए। स्कूली स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया तथा बड़े होने तक उसकी देखरेख करने का संकल्प लिया गया। समस्त गतिविधियों में श्रीमती अगुस्टीना कुजूर, श्रीमती शकुंतला भार्गव, श्रीमती अनीता मिश्रा, भगवत शरण पांडे, आलोक जैमिनी, रघुवीर पाल तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
Tags
Kolaras