मंगलवार को आयोजित बैठक में विधायक रघुवंशी ने विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश - Kolaras



कोलारस - मंगलवार 18 जुलाई को जनपद कार्यालय कोलारस में विधानसभा क्षेत्र की अनुविभाग स्तर के सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, शासन से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी सहित उपस्थित रहे बैठक में क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को समय पर पूर्ण किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन तथा जनता की समस्याओं के शीघ्र निराकरण किए जाने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में विधायक रघुवंशी ने दिये शक्त निर्देश 

मंगलवार को आयोजित बैठक में कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चालाई जा रही समस्त योजनाओं साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाऐं जोकि मध्यप्रदेश सरकार के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो को डवल इंजन की सरकार द्वारा विकास के पद पर आग्रसर हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिये तथा सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन से संबंधित सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निराकरण करने के आवश्यक निर्देश दिये। 

बैठक में जनपद अध्यक्ष चौहान ने दिय आवश्यक निर्देश

मंगलवार को जनपद पंचायत कोलारस में अनुविभागीय स्तर की आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जिसमें कहां गया कि भाजपा जोकि डवल इंजन की सरकार है मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार तथा केन्द्र में भाजपा की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को दिलाया जाना निश्चित करे भाजपा की सरकार में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की योजना से बंचित न रहे उसे हर योजनाओ जिसमें वह पात्रता रखता है उसे उसका लाभ मिलना ही चाहिये। 

यह रहे उपस्थित 

इस अवसर पर कोलारस अनुविभागीय अधिकारी मोतीलाल अहिरवार, कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म