प्रशासन चुनाव में व्यस्त होने का लाभ उठाते कोलारस नगर में अतिक्रमण कारी, मैन रोड़ पर 75 फुट की जगह 50 फुट भी नहीं छोड़ रहे अतिक्रमणधारी - Kolaras



कोलारस - प्रशासन चुनावी कार्य में व्यस्त है इधर कोलारस नगर में अतिक्रमण कारी अतिक्रमण करने में मस्त है कोलारस में मुख्य हाईवे के बीच करीब 05 किमी. क्षेत्र में लोगो की व्यापारिक दुकानें एवं रिहायसी मकान बने हुये है कोलारस नगर में जब तक फोरलाईन का कार्य प्रारम्भ होगा तब तक लोग हाईवे तक पक्का अतिक्रमण लुकवासा ग्राम की तरह कर चुके होगें यह कोलारस नगर का दुर्भाग्य है कि मोहना एवं बीना गंज में फोरलाईन एवं नाली का निर्माण हो चुका है जबकि कोलारस नगर में हाईवे का वायपास बनने के बाद भी नगर में अभी तक ना तो नाली का निर्माण हुआ और न ही फोरलाईन का निर्माण जिसका लाभ कोलारस नगर के अतिक्रमण कारी उठा रहे है कोलारस में एवी रोड़ अस्थाई बस स्टैंड़ से लेकर मानीपुरा के बीच करीब एक सैंकड़ा अतिक्रमण कारियों ने हाईवे से 75 फुट दूरी पर निर्माण करने की जगह 50 फुट तक दूरी नहीं छोड़ी है अतिक्रमण कारी प्रशासन की चुनावी व्यस्तता का लाभ उठाते हुये कोलारस नगर में पक्का दुकान एवं मकान बनाने में जुटे हुये है।



अतिक्रमण के चलते कोलारस नगर में दिन भर लगता जाम - कोलारस नगर में अतिक्रमण के चलते हालात इतने खराब हो चुके है कि दुकानों के बाहर ट्रेक्टर एवं कार खड़ी होने पर रोड़ तक जाम जैसे हालात बन जाते है दिन के समय हैवी बाहन खड़ा होना तो दूर की बात है मंडी से लौटने वाले ट्रेक्टरों के खड़े होने से कोलारस नगर में अतिक्रमण के चलते जाम के हालात बनने लगे है यदि प्रशासन ने चुनावों के चलते इसी तरह ढील आगे भी दी तो कोलारस में लोगो का रहना एवं बाहनों का दिन के समय गुजरना मुश्किल हो जायेगा जिस प्रकार ग्राम पंचायत लुकवासा में दिन के समय कार एवं ट्रेक्टर निकालने में परेशानी होती है वह हालात कोलारस नगर में भी बनने लगे है जब आने वाले समय में मास्टर प्लान या फोरलाईन का निर्माण होगा तब तक अतिक्रमण के चलते कोलारस के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके होंगें।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म