समाधान आपके द्वार योजना का पंचम चरण 24 फरवरी को, पक्षकारों के आपसी समझौते से सुलझेंगे मामले - Shivpuri



शिवपुरी - मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रोहित आर्या के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत, नगरनिगम/नगर पालिका, ग्राम पंचायतों व न्यायालय आदि विभागों के समन्वय से विवाद मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में समाधान आपके द्वार योजना का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 09 जिलों में 24 फरवरी  को किया जा रहा है जिला न्यायालय शिवपुरी में 24 फरवरी को समाधान आपके द्वार योजना के पंचम चरण का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में किया जायेगा। इसमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन, नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायतों, न्यायालय आदि के संयुक्त समन्वय से लंबित एवं मुकदमापूर्व विवादों का आपसी राजीनामे के आधार पर प्रेम एवं सौहार्द पूर्ण निराकरण 24 फरवरी को कराया जायेगा। 

समाधान आपके द्वार योजना का प्रचार-प्रसार पुलिस थानों, ग्राम पंचायतों, वन, विद्युत, राजस्व, नगरपालिका, नगरनिगम आदि कार्यालयों व पैरालीगल वालेंटियर्स के माध्यम से भी कराया जायेगा। समाधान आपके द्वार कार्यक्रम में मामलों का अधिकाधिक संख्या में निराकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी द्वारा शनिवार को विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित कर प्रकरणों को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में निराकृत करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी द्वारा सामान्य जनमानस से यह अपील की जाती है कि वह उक्त कार्यक्रम में अपने विवादों/प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराकर उक्त योजना का लाभ उठावें। इस हेतु सामान्य जनमानस पैरालीगल वालेंटियर्स, तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यालयों अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने प्रकरणों के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी द्वारा आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविरों अथवा अन्य कार्यक्रमों में संपर्क करने के साथ ही अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के दूरभाष क्रमांक 07492-234050 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म