शिवपुरी - “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। शुक्रवार 6 जनवरी को नगर पालिका परिषद शिवपुरी के चिन्हित स्थानों तथा शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं पोहरी जनपद पंचायतों के दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप नगर पालिका परिषद कोलारस के पुरानी सब्जी मण्डी कोलारस एवं रेस्टहाउस बदरवास में आयोजित किया जाएगा तथा जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सुरवाया एवं दादौल, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी एवं दीगोद, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत इन्दार एवं रिन्हाय में शिविर लगाया जाएगा जनपद खनियाधाना की ग्राम पंचायत रिछाई एवं नदनवारा में तथा जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत चिन्नौद, जुझाई एवं सिल्लारपुर, जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत कैमई एवं रैय्यन में शिविर लगाया जाएगा उक्त शिविरों में भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।
Tags
Shivpuri