पीएम श्री विद्यालय जगतपुर द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर - Kolaras

कोलारस  - शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार पीएमश्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस मौके पर डॉक्टर रामकुमार गुप्ता द्वारा शरीर की साफ सफाई, नाखून काटना, प्रतिदिन संतुलित आहार लेना आदि के लाभों सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की गईं तथा अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं इस बारे में विस्तृत समझाया गया नेत्र चिकित्सक विनोद शर्मा द्वारा आंखों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया गया डॉक्टर संध्या गुप्ता मैडम ने भी शिविर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बातें साझा कीं इस अवसर पर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम दाऊदयाल खेमरिया, सुधा मिश्रा, उमेश मिश्रा, महेश द्वारा बच्चों एवं पालकों का रक्त परीक्षण, नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच उपरांत जरूरत होने पर एलोपैथी, होमोपैथी, आयुर्वेदिक सीरप, आई ड्रॉप्स एवं दवाइयां वितरित की गईं। 

मंच का संचालन मनोज कुमार कोली द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीरज तिर्की, अगुस्टीना कुजूर, शकुंतला भार्गव, आलोक जैमिनी, रघुवीर पाल, भगवान सिंह पाल, सपना चंदेल, अनुसूया धाकड़, भावना धाकड़, साक्षी चंदेल, पार्षद संदीप चंदेल, एसएमसी अध्यक्ष राजकुमारी बाथम, लक्ष्मी भार्गव का शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में अनेक लाभार्थियों ने लाभ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म