रन्नौद पुलिस ने अपह्रता नाबालिग को किया दस्‍तयाब - Rannod



रन्नौद - पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जानकारी के अनुसार दिनांक 19 / 02 / 2024 को पुलिस थाना रन्नौद पर फरियादी परमाल पुत्र शंकर आदिवासी उम्र 40 साल नि. ढेकुआ ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्रमांक 35/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध को गंभीरता से लेते हुये रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द्र सिंह चौहान द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयावी हेतु भरसक प्रयास किये गये संभावित जगहों पर पुलिस टीम को भेज कर नाबालिग बालिका से संबंध मे पूछताछ की गयी जिसमें नाबालिग के झांसी मे होने का पता चला उक्त जानकारी के आधार पर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर झांसी भेजा गया, पुलिस टीम द्वारा झांसी पहुंचकर अपहता को दस्तयाब किया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान, सउनि संदीप कूजूर, आरक्षक महेश पटेलिया,  मंजीत मलिक की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म