जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रूपए लेने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी को किया निलंबित - Kolaras



कोलारस - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में जन्म प्रमाण पत्र देने के एवज में रुपए मांगने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के एमपीडब्ल्यू वीरभान सिंह भदौरिया को निलंबित करने की कार्यवाही  की है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में प्रसव के उपरांत नवजात के जन्म प्रमाण प्रदाय करने के बदले में रुपए की मांग किए जाने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के एमपीडब्ल्यू वीरभान सिंह भदौरिया को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। इसी के साथ एक अन्य शिकायत के आधार पर जिला चिकित्सालय में संलग्न दीपशिखा तिवारी को उनके मूल पदस्थापना स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा वापिस भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म