सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में आज परिजनों द्वारा बताया गया कि जयपुर राजस्थान में मजदूरी करने गये युवकों को बंधक बना कर शोषण किये जाने अथवा लापता कर दिये जाने से त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करवाये जाने की मांग परिजनों द्वरा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड की गई ।
जानकारी के अनुसार फरियादी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी एवं कल्लन सोप फैक्ट्री के सामने पुरानी शिवपुरी तहसील व जिला शिवपुरी, म०प्र० के निवासी होकर अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब व्यक्ति हैं।
जयपुर काम करने गये युवकों में रामलाल धानुक (33 वर्ष) एवं अरविन्द जाटव (26 वर्ष) दिनांक 18.09.2024 को जयपुर राजस्थान में मजदूरी करने के लिये शिवपुरी से गये थे। वह किसी ठेकेदार के माध्यम से वहां गये थे, हमें ठेकेदार का नाम ज्ञात नहीं है परन्तु ठेकेदार का मोबाइल नम्बर 8949462096 बताया है।
दिनांक 01.10.2024 से हमारी हमारे पुत्रों से मोबाइल पर बात नहीं हो सकी है। रामलाल धानुक का मोबाइल नं. 7470925645 है जिसकी शिकायत देहात थाना पुरानी शिवपुरी पर सम्पर्क किया गया तो परिजनों ने निम्नलिखित जानकारी होना बताया है - जे.बी.टी. कम्पनी, (मार्बल के पीस की कम्पनी) अजमेर रोड, जयपुर, राजस्थान