कोलारस - उच्च जोखिम गर्भावस्था की जटिलतायें एवम् मृत्यूदर कम करने के लिये कोलारस अस्पताल में प्रसूति प्रतीक्षालय प्रारंभ हो गया है। मुख्यचिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, प्रमुख खंडचिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक शर्मा के निर्देशन में कोलारस क्षेत्र की दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, प्रसव पीडा से पहले गंभीर बीमारी, शारीरिक समस्याओं वाली गर्भवती माताओं को प्रसवकालीन मातृ मृत्यू से बचाने के लिये प्रसूति प्रतीक्षालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओ पी भार्गव डॉ विवेक शर्मा, डॉ आनंद जैन द्वारा किया गया। डॉ रामकुमार गुप्ता बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव, बीएएम श्री संजय जैन, श्री विवेक पचौरी पेरामेडिकल स्टाफ, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रसूति प्रतीक्षालय में आने वाली माताओं को उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें, कुशल चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जावेंगी। जिससे उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली माताओं को संस्थागत प्रसव के लिये बढावा मिलेगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओ0पी0 भार्गव ने कहा कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती माता व गर्भस्थ शिशु की संपूर्ण सुरक्षा के लिये प्रसूति प्रतीक्षालय की आवश्यकता रही है जो कि आज पूरी हो रही है। शीघ्र ही यह प्रसूति प्रतीक्षालय के आकार में विस्तार होगा और 6 - 7 बिस्तर की सुविधा यहां मिलेगी। डॉ विवेक शर्मा प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गर्भवती माताओं को 9 वे महीने में अत्याधिक जोखिम का सामना करना पडता है। यह जोखिम शारीरिक गठन, विभिन्न जटिल बीमारियों के कारण हो सकता है जिसका समुचित उपचार किया जावेगा। बीएएम संजय जैन ने कहा कि गर्भावस्था में जटिलताओं का सामना करने के लिये प्रसूति प्रतीक्षालय सक्षम होगा। प्रसूति प्रतीक्षालय में सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने वाली गर्भवती माताओं की पीडा को कम करने में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के अंतिम महीनों में यात्रा करना बहुत ही कष्टदायक होता है प्रसूति प्रतीक्षालय में वह पहले से आकर रूक सकती हैं और चिकित्सकों की निगरानी में सुरक्षित प्रसव संभव हो सकेगा। बीईई हेमलता खत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रसूति प्रतीक्षालय के माध्यम से गृह प्रसव की रोकथाम हो सकेगी। आवश्यक जांच यहां तत्काल हो सकेंगी जिससे उपचार में सहायता मिलेगी। यहां भर्ती माताओं को समय पर उच्च संस्था रैफर करना भी सरल व सुलभ होगा। प्रसूति प्रतीक्षालय के उद्घाटन के अवसर पर श्रीमति प्रीति शिववंश नर्सिंग ऑफीसर , श्रीमति रीना नरवरिया नर्सिंग ऑफीसर रामस्वरूप श्रीवास्तव, विवेक पचौरी, दाउदयाल खेमरिया, राजेश कोली, विनोद शर्मा हरगोविंद मिश्रा, विनोद प्रजापति, सजृन राजे, बालेंदु रघुवंशी, ग्यासुद्दीन काजी, अनुराज व्यास, शिवराम धाकड, महेश जाटव गोलू गुर्जर समस्त पेरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, बीपीएचयू यूनिट उपस्थित थी।