कोलारस टोल टैक्‍स पर मंडी कर्मियों पर हमला करने वाले शेष आरोपी गिरफ्तार - Kolaras



कोलारस - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा गुंडा बदमाशों की गिरफ्तारी एवं उन पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे पूरनखेडी टोल प्लाजा पर दीपू तोमर एवं उसके साथियों द्वारा एएसआई (मंडी) की मारपीट की घटना पर से थाना कोलारस पर अप.क्र. 340/24 धारा 132,121(1),118(1), 126(2), 3 (5) बीएनएस इजाफा धारा 109,191 (2) 191 (3) बीएनएस का कायम किया गया था जिस पर से थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट एवं चौकी प्रभारी शिखा तिवारी मय फौर्स के द्वारा लगातार शेष बचे आरोपीगणों की पतारसी की जा रही थी जो आज दिनांक 03.10.24 को मुखबिर की सूचना पर से फरार आरोपीगण गोलू पुत्र रामचरण बाथम उम्र 23 साल निवासी इन्द्रा कालौनी थाना फिजाकल शिवपुरी, आशीष लोट (बाल्मीक) पुत्र विजय बाल्मीक उम्र 24 साल न. तुलसी नगर गाँधी पेट्रोल पंप के पीछे थाना देहात शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 


उपरोक्त कार्यवाही में इनकी रही महत्‍वपूर्ण भूमिका -  निरी. अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उनि, शिखा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा, सउनि. रायचंद भिलाला प्र.आर. नरेश दुबे प्र.आर. अवतार सिह प्र.आर. दिलीप राजावत, सौरभ पचौरी, आर. नाहर सिह, आर. बलवीर सिह की विशेष भूमिका रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म