कोलारस - मंगलवार - बुधवार की मध्यरात्रि कोलारस प्रशासन द्वारा पडोरा में लाल मुरम खदान पर रात्रि करीब 11 बजे के उपरांत छापामार कार्यवाही की गई जिसमें कोलारस राजस्व एवं पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की गई छापामार कार्यवाही में एक पोकलेन मशीन एवं एक जेसीबी मशीन को कार्यवाही के दौरान जप्त किया गया इस बीच वहां मौजूद लोगो में से टाटा मोटर्स के एक कर्मचारी की भाग दौड़ के दौरान कुऐं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई घटना के दूसरे दिन माईनिक विभाग द्वारा लालमुरम खोदे गये गड्डो का आंकलन किया गया माईनिक विभाग के द्वारा एक करोड से भी अधिक की लालमुरम उत्खनन का केश तैयार किया गया जिसकी अंतिम रिपोर्ट आने के बाद संयुक्त कार्यवाही की जायेगी वर्तमान में कोलारस पुलिस द्वारा कुऐं में गिरने से हुये युवक की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
मंगलवार देर रात्रि 11 बजे के उपरांत कोलारस पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा पड़ोरा गांव के पास अवैध रूप से लाल मुरम उत्खनन करने की शिकायत पर छापामार कार्यवाही की गई प्रशासन की कार्यवाही के बीच टाटा मोटर्स पड़ोरा पर कार्य करने वाले कमल पुत्र स्व. नरेश भार्गव निवासी कुटवारा हाल निवासी गोविंद नगर शिवपुरी जोकि अपने परिवार में दूसरे नम्बर का भाई था पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी अपने जीवन यापन के लिये वह चंद रूपयों में टाटा मोटर्स पर कार्य करता था मंगलवार को प्रशासन की छापामार कार्यवाही ने तीन भाईयों में से बीच के भाई को उठा लिया जिससे दीपावली से दो दिन पूर्व भार्गव परिवार के घर का चिराग यानि की दीपक बुझ गया काफी समय के बाद कमल के शव को कुऐं से बाहर निकाला गया जिसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाने के बाद शव विच्छेदन के उपरांत बुधवार की शाम शव को परिजनों को पुलिस ने सौंप कर मर्ग के आधार पर जांच प्रारम्भ कर दी है।
मंगलवार - बुधवार की मध्य रात्रि कोलारस राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पड़ोरा पर शिकायत मिलने के बाद छापामार कार्यवाही की गई जिसमें लाल मुरम की खदान के पास एक पोकलेन मशीन एवं एक जेसीबी मशीन जप्त कर कोलारस पुलिस थाने लाई गई छापामार कार्यवाही के दौरान डम्फर मौके से भाग खड़े हुये कार्यवाही करीब 4-6 घण्टे तक चली जिसके बाद दोनो बाहनों को जप्त कर बाहनों के कागजात के आधार पर पुलिस बाहन चालक एवं मालिक के विरूद्ध लाल मुरम उत्खनन सहित अन्य धाराओं में मामला जांच के उपरांत दर्ज करने की बात पुलिस द्वारा बताई गई घटना के दूसरे दिन बुधवार को माईनिंग विभाग लाल मुरम खोदे गये स्थान पर पहुंचा और गड्डे का आंकलन कर करीब एक करोड़ से भी अधिक की लाल मुरम रॉयल्टी चोरी का मामला तैयार किया गया जिसकी कार्यवाही खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तीनों द्वारा जारी है।
इनका कहना है - प्रशासन को पड़ोरा पर अवैध रूप से लालमुरम देर रात्रि खोदने की शिकायते प्राप्त हो रहीं थी जिसके आधार पर मंगलवार की मध्य रात्रि कोलारस तहसीलदार एवं थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस अमला ग्राम पड़ोरा पहुंचा जहां से एक पोकलेन मशीन, एक जेसीबी जप्त की गई कार्यवाही के अगले दिन खनिज विभाग द्वारा खोदे गये गड्डो का आंकलन कर रॉयल्टी चोरी की जांच भी की गई खनिज विभाग की रिपोर्ट एवं बाहनों के दस्तावेज आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी-अनूप श्रीवास्तव एसडीएम कोलारस