सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहा एक तरफ कई वार्डों की जनता पानी के लिए बूंद-बूंद को तरस रही है इधर फिजिकल रोड वार्ड क्रमांक 29 पानी की टंकी के सामने मड़ीखेड़ा लाइन काफी दिन से फूटी पड़ी है जिससे लाखों लीटर पानी फालतू जा रहा है क्या कर रहे हैं नगर पालिका के जिम्मेदार आखिर कब तक जागेगी सोई हुई नगरपालिका अभी तक क्यों फटी पड़ी लाइन नहीं जुड़ रही सईसपुरा शिकारी चौक में लगे बाल भी काफी दिन से खराब पड़े हुए है पानी का यह मामला बड़ा है हर वार्डों में इस समय पानी की जरूरत पड़ रही है शिवपुरी कलेक्टर को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
Tags
Shivpuri