वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव सहित जिले के अन्य पत्रकारों का किया सम्मान
कोलारस - रविवार 02 फरवरी मां सरस्वती जी की जन्म जयंती महोत्सव वसंत पंचमी के पावन पर्व पर कोलारस विधायक महेन्द्र यादव द्वारा अपने खतौरा स्थित निवास पर चल रहे मां गायत्री यज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम के बीच रविवार को जिले भर के पत्रकारों का मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के अनेक पत्रकार कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के अनुरोध पर ग्राम खतौरा पहुंचे जहां जिले भर के पत्रकारों के बीच भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रविवार की दोपहर करीब 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोलारस विधायक महेन्द्र यादव सहित भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा नेता मुकेश चौहान सहित वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन मौजूद थे जिनकी मौजूदगी में पत्रकार मिलन समारोह में मंच से बोलते हुये कोलारस विधायक ने कहा की प्रदेश में मोहन यादव जी की था केन्द्र में मोदी जी की सरकार है हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया है क्षेत्र में जो भी कार्य होते है वह हमारे नेता के द्वारा कराये जाते है मैं तो केवल और केवल एक डांकिया का कार्य करता हॅू लोक तंत्र की मजबूती के लिये मीडिया की सक्रिया भूमिका अत्यंत आवश्यक है मीडिया की अहम भूमिका का हम सभी सम्मान करते है।
इस लिये आज विध्या की देवी माता सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर आज हमें पत्रकारों का सम्मान करने का मौका मिल रहा है यह हमारे लिये गर्व की बात है इसके बाद सभी मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया जिसमें सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव उनके बाद शिवपुरी से लालू शर्मा, राजू शर्मा, राजू यादव ग्वाल, अजय राज सक्सैना, किरण शर्मा शिवपुरी, शीलकुमार यादव पत्रकार बदरवास के बाद कोलारस के पत्रकार विशोक व्यास, कोलारस पत्रकार रोहित वैष्णव बैरागी कोलारस के पत्रकार शाकिर खान, कोलारस के पत्रकार लवकुश शर्मा, बदरवास से देवेन्द्र शर्मा, रन्नौद से पत्रकार जयकुमार झा सहित जिले भर के अनेक पत्रकारों का कोलारस विधायक महेन्द्र यादव द्वारा रविवार को शॉल, डायरी, ढोट पेंन के साथ माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया उसके उपरांत सभी को स्नेह भोज भी कराया गया।