कलेक्टर की जनसुनवाई में आया अतिक्रमण का मामला, निर्देश पर तत्काल कोलारस एसडीएम ने की कार्यवाही - Kolaras

कोलारस - मंगलवार को शिवपुरी में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को शिकायत प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि तहसील कोलारस के ग्राम पडोरी (खरई सर्कल) में ग्राम के ही पूर्व सरपंच भत्तु उर्फ भारत यादव द्वारा सर्वे क्रमांक 34 व 36 की 70 बीघा से अधिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार, एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव, तथा पुलिस बल की उपस्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर शासकीय स्वामित्व में लिया गया।

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 71 आवेदन
साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान कुल 71 आवेदनों को सुना गया, जिनमें अतिक्रमण, पेंशन, सीमांकन, आर्थिक सहायता, ऋण दिलाने आदि से जुड़े मामले शामिल थे
कलेक्टर चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी आवेदनों का समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करें इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर और अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म