कोलारस - भारतीय न्याय संहिता की समझाइश के लिए कोलारस थाना परिसर में मंगलवार को नागरिकों के साथ अधिकारियों ने चर्चा की बता दे कि देशभर में नए आपराधिक कानून लागू होने को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है जिसके चलते एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोलारस थाना परिसर मे थाना प्रभारी और एसडीओपी ने नागरिकों को नए कानूनों की जानकारी दी घर बैठे FIR करने का तरीका सहित इससे होने वाले फायदे बताए।
एसडीओपी अवनीत शर्मा ने बताया कि ब्रिटिश काल से चले आ रहे कानूनों की विदाई आज से ठीक एक वर्ष पूर्व हो गई थी आज ही दिन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हुए थे नए कानूनों के लागू होने से आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहे है। नए कानून मे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को मान्यता दी गई है उन्होंने बताया 60 वर्ष से अधिक के नागरिक घर बैठे बयान दर्ज करा सकेंगे।
वहीं थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि आप ऑनलाइन पोर्टल से घर बैठे भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं पहले दंड संहिता में दंड का प्रावधान था, अब नए कानून में ट्रांसपरेंसी रहेगी।
Tags
Kolaras