कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा निवासी भाजपा नेता प्रदीप रघुवंशी के पूज्य पिताजी पूर्व रिटायर्ड डिप्टी रेंजर वीरेंद्र रघुवंशी जी का लंबी बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया थे जिनका अंतिम संस्कार गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे उनके गृह निवास लुकवासा में किया गया श्री रघुवंशी के दुखद निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
शनिवार को अस्थी विर्सजन -
श्री वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी (डिप्टी रैंजर) जी का अंतिम संस्कार गुरुवार को संपन्न हो गया था उनकी अस्थि विर्सजन शनिवार (छारू विसर्जन) दिनांक 26 जुलाई 2025 की सुबह 8:30 बजे लुकवासा मुक्तिधाम से पचावली स्थित सिंध नदी घाट पर की जाएगी।
शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव विधायक, रविन्द्र शिवहरे, हरीश भार्गव वरिष्ठ पत्रकार, हरिओम रघुवंशी, विपिन खैमरिया, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, रोहित वैष्णव, रामजीलाल बाबा, जयकुमार झा, चंदू रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, जितेन्द्र रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, किशन यादव, राजू ओझा, राजेश मित्तल, दिनेश गुप्ता सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।