शिवपुरी - जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा निर्देशानुसार कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी जिन्हें केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय-सीमा राशि 2.50 लाख रूपए से कम) का लाभ प्राप्त होता है। विद्यार्थियों को वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना अनिवार्य है।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा एक बार ओटीआर नम्बर प्राप्त कर लिये जाने के पश्चात भविष्य में भी आगामी कक्षाओं में इस नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा जिसके लिये पृथक से पुनः ओटीआर की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा ओटीआर नम्बर प्राप्त करने की प्रकिया दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थी को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की बेबसाइड से अथवा मोबाइल पर एनएसपी ओटीआर मोबाइल एप डाउनलोड कर उसमें आवश्यक जानकारी दी जाकर रेफरेंस नंबर प्राप्त करना होगा द्वितीय चरण में एनएसपी ओटीआर एप मोबाइल आधार फेस आरडी सर्विस एप डाउनलोड कर रेफरेंस नम्बर के माध्यम से ओटीआर नम्बर का प्राप्त करना होगा एमपीटास पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करते समय ओटीआर नम्बर दिया जाना अनिवार्य है कक्षा 9वीं एवं उससे ऊपर के जनजातीय वर्ग के प्रत्येक विद्यार्थी का ओटीआर 30 जुलाई से पूर्व करा लिए जाए जिससे छात्रवृत्ति योजनाओं में उन्हें लाभ प्राप्त हो सके।
Tags
Shivpuri