शिवम पांडेय खनियाधाना - शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में अब अपराधियों के लिए मुश्किल दिन शुरू हो गए हैं हाल ही में खनियाधाना थाने की कमान संभालने वाले तेजतर्रार पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर कार्यभार ग्रहण करते ही सख्त रुख अपनाते हुए कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने पदभार ग्रहण करने के बाद समस्त बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी की बीट में महिला हिंसा, अवैध शराब, जुआ-सट्टा व अपराध जैसा कारोबार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी मामले को हल्के में न लिया जाए उन्होंने कहा, “जनता को भरोसा दिलाना हमारी जिम्मेदारी है जो शांति भंग करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का काम सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय दिलाना है” गब्बर सिंह गुर्जर को जिले के कई अहम थानों पर तैनाती का अनुभव है। उनकी छवि एक सख्त, अनुशासित और निष्पक्ष पुलिस अधिकारी की रही है उन्होंने जहां-जहां कार्य किया, वहां अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और आम जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार के लिए सराहे गए। खनियाधाना के नागरिकों ने नए थाना प्रभारी के आगमन पर स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके आने से क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगेगी और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होने बताया कि थाना नया है और जिम्मेदारी भी बड़ी है, क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने कि पहली प्राथमिकता है, इसके साथ ही अपराधिक गतिविधियों में पुलिस कि कड़ी नजर रहेगी थाना प्रभारी ने कहा कि अब अपराधी सावधान हो जाएं यदि कोई थाना क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का अपराध किया तो कठोर व कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी अपराध करने वालो को बख्शा नही जाएगा, अपराधी य तो अपराध करना छोड दें, या थाना क्षेत्र से कही दूर चले जाए, गौरतलब हो कि टीआई गब्बर सिंह गुर्जर जिले के जिन थानो में रहे है, वहा अपराधी य तो अपराध करना छोड दिया, थाना प्रभारी गुर्जर ने क्षेत्र की जनता जनार्दन से यह अपील कि है कि यदि कही कोई अपराध हो रहा है, य कोई संदिग्ध गतिविधियां नजर आए तो इसकी सूचना खनियाधाना थाना पुलिस को अवश्य दें, पुलिस का सहयोग करें, पुलिस आपकी सुरक्षा करेगी।
Tags
Khaniyadhana