डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप - भार्गव
कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य एवं समाजसेवी ओ०पी० भार्गव ने हाल में कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सको का सम्मान किया सर्व प्रथम रिटार्ट डीएचओ डॉ हरिवल्लभ शर्मा मेडीकल अफीसर डॉ. इंदु जैन आयुर्वैदिक चिकित्सक डॉ प्रियवंदा त्रिवेदी डॉ कमल धाकड डॉ. सुनील रावत डॉ. शशी शाख्य डॉ नीलेश मेहते डॉ रशमी यादव संजीवनी अस्पताल के प्रभात चौहान एव स्टाफ नर्स कल्पना डेहरिया द्रोपति अहिरवार को उपहार देकर सम्मानित किया । भार्गव ने कार्यक्रम को सवोदित् करते हुए का चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप है जो मनुष्य को जीवनदान देते है स्वास्थ्य के द्र में चिकित्सको एवं स्टाफ की सेवाऐ सराहनीय है केंद्रीय मंत्री महाराजा सिंधिया जी स्वा० सुविधाए बढाने की मॉग करते है वह हमेशा पूरी करते है ।
विधायक महेंद्र सिंह यादव भी स्वा सुविधाए जो कमिया है उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत है चिकित्सको का पूर्व वफ्फकमेटी अध्यक्ष सफी काजी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहित भार्गव एडवोकेट मुस्कान भार्गव कोशिकी भार्गव ने भी चिकित्सको का स्वागत किया इस मौके स्वा केंद्र टीकाकरण विभाग के राजेश कोली दाउदयाल खैमा रिया द्रोपति अहिरवार गोलू गुर्जर वलेन्दु रघु वंशी गिरि गोस्वामी सहित स्वाकर्मी मौजुद रहे।
संजीवनी अस्पताल डॉ प्रभात चौहान को भी डॉक्टर डे भाजपा कार्यसमिति ओ०पी० भार्गव सफी काजी मोहित भार्गव केशव सोनी रामनरेश कमलेश गोस्वामी मनीष शर्मा द्वारा फूलमाला एवं उपहार देकर स्वागत किया ।
Tags
Kolaras