कांग्रेस के महेन्द्र यादव एवं भाजपा के वीरेन्द्र रघुवंशी के बीच फसा चुनाव





रन्नौद, खरई में कमल, खतौरा, अटलपुर हाईवे के आस पास , सुनाज में पंजा, जंगल, कोलारस, बदरवास में बरावर का मुकावला

हरीश भार्गव, अजेयराज सक्सैना, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, रोहित माहुने, शाकिर खान की रिपोर्ट
नोट- इस समाचार के मध्य 28-11-कोलारस-1,2,3 नाम से भेजा फोटो लगा दे। 
कोलारस-बदरवास-बुधवार की देर शाम तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्पन्न हुये विधानसभा के चुनावो में 76 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ जिसमें बुधवार की सुबह 8 बजे से देर रात्री तक हमारी टीम के द्वारा चार भागो में सुबह से लेकर देर शाम तक किये गये आंकलन के आधार पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र का अगला विधायक के रूप में कांग्रेस के महेन्द्र यादव एवं भाजपा के वीरेन्द्र रघुवंशी में से किसी भी एक के सर ताज 11 दिसम्बर मंगलवार की शाम तक बंधना तय है। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक सर्वे के आधार पर जो रिपोर्ट निकल कर सामने आई है। उसके हिसाव से कोलारस, बदरवास नगर एवं झांडेल सहित जंगल क्षेत्र के अधिकांश पोलिंगो पर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच कडा मुकावला यानि कहीं कांग्रेस तो कहीं भाजपा प्रत्याशी को बढत मिलती हुई नजर आई है। जबकि रन्नौद एवं खरई से सेसई के आस - पास के इलाको में भाजपा यानि वीरेन्द्र रघुवंशी को बढत मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि खतौरा, अटलपुर यानि दक्षिण हाईवे के आस - पास से लेकर सुनाज के आस - पास से लेकर पडोरा, टामकी तक कांग्रेस यानि महेन्द्र यादव के पक्ष में बढत मिलती हुई दिखाई दी है। कुल मिला कर परिणाम तो 11 दिसम्बर को ही आयेगे किन्तु बुधवार को हुये सर्वे के आधार पर यह तय है कि कोलारस का अगला विधायक हमेशा की तरह कांग्रेस एवं भाजपा में से किसी एक का बनना तय है। 


कोलारस में 76 प्रतिशत के करीब हुआ मतदान

कोलारस विधानसभा क्षेत्र में छुट-पुट बारदात के साथ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाताओ ने खुलकर मतदान किया। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 75.58 प्रतिशत मतदान बुधवार की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। कहीं-कहीं लम्बी कतारो के कारण 5 बजे के बाद भी मतदान हुआ। एडवारा में भाजपा नेता कमल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के कुछ यादव नेताओ के बीच मतदान कराने को लेकर विवाद हुआ जिसमें भाजपा नेता लोधी की शिकायत पर यादवो के विरूद्ध मारपीट की धाराओ के तहत मेडिकल के आधार पर इंदार पुलिस थाना क्षेत्र में मामला दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई है। अन्य मतदान केन्द्रो पर छुट- पुट बाद विवाद के बीच शान्तिपूर्ण मतदान कराने में कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी, कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, कोलारस थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान, कोलारस रामनिवास सिंह सिकरवार, बदरवास तहसीलदार, बदरवास टीआई, रन्नौद थाना प्रभारी, तेन्दुआ थाना प्रभारी एवं रन्नौद तहसीलदार सहित निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो के विशेष प्रयासो के चलते कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधित एवं शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म