अच्छी स्कूल बिल्डिंग के साथ साथ अच्छे शिक्षकों का होना भी जरूरी-सांसद सिंधिया


बदरवास। बदरवास विकासखण्ड अंतर्गत आने बाले ए बी रोड दीगोद बदरवास में राइजिंगसूल्स इंटरनेशनल स्कूल की नवीन स्थपना में सांसद श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य अतिथि में स्कूल का उदघाटन किया गया जिसमें श्रीमंत ने कहा कि एक इमारतखडी करना इतना मुश्किल नही है जितना मुश्किल एक शाला में अच्छे शिक्षकों को हासिल करके अच्छी शिक्षा देने का कार्य करना होता है नर्सरी से कक्षा 5 तक यह शाला सुरु हुई है में उस दिन के लिये इंतजार कर रहा हूँ जब यह शाला कक्षा12 से बढकर इसी कैंपस आगे कॉलेज का रूप धारण करें।ओर मैं सुमित यादव से कहना चाहूंगा कि उसने शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम उठाया है जिसमे मेरी शुभकामनाऐं सुमित के साथ है।में इस स्कूल परिवार को बधाई देना चाहता हूं।अंत मे सुमित यादव ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद के साथ आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सुरेश राठखेडा विधायक,  महेन्द्र यादव पूर्ब विधायक, बैजनाथ सिंह यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष, राजकुमार यादव दीगोद,रविन्द्र शिवहरे नगर अध्यक्ष कोलारस, अमित यादव दीगोद जेलर गुना, सुमित यादव दीगोद आदि सेकडो लोग इस अवसर पर मौजोद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म