भार्गव सभा बैतूल के चुनाव संपन्न
मनोज अध्यक्ष, मयूर सचिव, चेतन बने कोषाध्यक्ष
बैतूल। भार्गव सभा बैतूल के चुनाव गत दिवस सभा के सदस्य निधीश भार्गव के सिविल लाईन, बैतूल स्थित निवास पर संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया सभा के वरिष्ठ सदस्य एवं चुनाव अधिकारी उमाकांत भार्गव के निर्देशन में संपन्न हुई। सभा में सर्व सम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को ही यथावत रखने का प्रस्ताव पारित हुआ। जिसके चलते भार्गव सभा बैतूल के अध्यक्ष पद पर पुन: मनोज भार्गव, सचिव मयूर भार्गव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर चेतन भार्गव निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। बैठक में ही अखिल भारतीय भार्गव सभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए दो सदस्यों को भी नामांकित किया गया। जिनमें मयंक भार्गव और राजेश भार्गव शामिल है।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। बैठक में भार्गव सभा बैतूल की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें सभा का संरक्षक वरिष्ठ सदस्य रविन्द्रनाथ भार्गव, उपाध्यक्ष श्रीमति कविता भार्गव एवं दीपक भार्गव, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती मीरा भार्गव, खेल सचिव आयुष भार्गव को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में शैलेंद्रनाथ भार्गव, गोपाल भार्गव, नरेंद्रनाथ भार्गव, अनिल भार्गव, बाबू भार्गव, सुधीर भार्गव, निधिश भार्गव, निखिल भार्गव को रखा गया है।
भार्गव सभा बैतूल की बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी माह में आने वाली भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर समाज की ओर से आयोजित पूजन कार्यक्रम में सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित होवे। साथ ही निर्णय लिया गया कि बैतूल के बडोरा क्षेत्र में सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा बनवाए जा रहे भगवान परशुराम जी के मंदिर पर लगने वाला कलश भार्गव समाज बैतूल की ओर से स्थापित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से सभी प्रस्तावों पर समर्थन किया।