ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के नये आयुक्त संदीप माकिन ने आज अभी देर सायं अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। माकिन को निवृतमान आयुक्त विनोद शर्मा ने पदभार सौंपा और उन्हें नये कार्यकाल के लिये शुभकामनायें भी दी। आईएएस संदीप माकिन इससे पूर्व आज सायं अपर आयुक्त परिवहन के पद पर रिलीव हुये और देर सायं ही निगम मुख्यालय पहुंचे और अपना नया पदभार संम्हाला। उन्हें नये पदभार के लिये निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुभकामनायें भी प्रेषित की। वहीं निवृतमान आयुक्त विनोद शर्मा ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। नये आयुक्त माकिन ने पदभार संम्हालने के बाद महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर पहुंच कर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की तथा निगम के विभिन्न विकास योजनाओं और अन्य मुददों पर चर्चा की ।
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के नये आयुक्त संदीप माकिन ने आज अभी देर सायं अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। माकिन को निवृतमान आयुक्त विनोद शर्मा ने पदभार सौंपा और उन्हें नये कार्यकाल के लिये शुभकामनायें भी दी। आईएएस संदीप माकिन इससे पूर्व आज सायं अपर आयुक्त परिवहन के पद पर रिलीव हुये और देर सायं ही निगम मुख्यालय पहुंचे और अपना नया पदभार संम्हाला। उन्हें नये पदभार के लिये निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुभकामनायें भी प्रेषित की। वहीं निवृतमान आयुक्त विनोद शर्मा ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। नये आयुक्त माकिन ने पदभार संम्हालने के बाद महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर पहुंच कर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की तथा निगम के विभिन्न विकास योजनाओं और अन्य मुददों पर चर्चा की ।