भूरा परिहार के यहां शोक सम्बेदना व्यक्त करने पहुंचे यादव सहित अन्य गणमान्य

शाकिर खान कोलारस-कोलारस परगने के अंतर्गत आने बाले ग्राम पिपरौदा साखनौर में निवास करने बाले किसान नेता भूरा परिहार की  दादी जी का विगत दिनो दुखद निधन हो गया था। जिसके बाद बीते रोज शनिवार की शाम मौसम खराब होने के बाद भी शोकाकुल परिहार परिवार के बीच कोलारस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह गुर्जर, कांग्रेस नेता अमोल सिंह गुर्जर, किशन सिंह यादव सैनिक, संगेश्वर सरपंच दांगी सहित कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र के अनेक नेता एवं गणमान्य नागरिक शनिवार को ग्राम पिपरौदा - साखनौर पहुचे और उन्होने शोकाकुल परिवार की दादी को पुष्पांजली अर्पित की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म