जगतपुर में विधायक रघुवंशी ने किया एटीएम का शुभारंभ

दीपक बत्स कोलारस -कोलारस मैं एटीएम मशीन की सौगात जगतपुर क्षेत्र वासियो को शुक्रवार से मिलना प्रारंभ हुई कोलारस के जगतपुर में श्री केशव गुरू मार्केट कोर्ट रोड जगतपुर  कोलारस में एटीएम मशीन का शुभारंभ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपिन खैमरिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया कोलारस में अभी तक शासकीय  एवं निजी बैंको के एटीएम लगे हुये है जिनमें दूसरे बैंक के एटीएम मशीनो से भुगतान निकालने पर शुल्क लगता था जबकि केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई पोलिसी के तहत प्राईवेट कंपनी हिटेची सहित अन्य कंपनियो द्वारा ग्राहको को सुविधा देने के उददेश्य से एटीएम मशीन लगाने की अनुमति प्रदान की जिसके क्रम में कोलारस में हिटेची कंपनी द्वारा पहले ग्रामीण बैंक के पास उसके बाद कोलारस के ह्रदय स्थल जगतपुर कोर्ट रोड पर पहला एटीएम शुक्रवार से लोगो की सुविधा के लिए प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि जगतपुर के लोगों की बहुत दिनों से मांग थी  कि एटीएम खोला जाए ,जगतपुर ऐसा क्षेत्र है जहां पर सभी विभागों के कार्यालय स्थित हैं, साथ ही अस्पताल, रेलवे स्टेशन, भी स्थित है जिसके चलते लोगों को ए बी रोड पर जाना पड़ता था, परंतु अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, और जगतपुर में ही एटीएम का शुभारंभ हो गया है, जगतपुर के लोगों द्वारा अनेक दिनों से एटीएम की मांग की जा रही थी ,सौरभ श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से एटीएम जगतपुर में खुला, जिसका उद्घाटन बीते रोज भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया ,इस अवसर पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ,प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, कांग्रेस नेता हरिशंकर चौबे, पण्डि प्रेमनारायण डुंगासरा बाले, पार्षद राजकुमार भार्गव ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमारिया, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.राजेश भार्गव युवा भाजपा नेता रामवीर धाकड़, सत्येंद्र रघुवंशी गोलू ,मनीष गौड, बंटी शर्मा, दीपक बाथम ,विक्की बंसल ,सहित अनेक  नागरिक  जगतपुर बासी इस अवसर पर उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म