किन्नरों से दोस्ती पड़ी महंगी, बेहोश कर कटवा दिया प्रायवेट पार्ट

किन्नरों के साथ दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। किन्नरों ने हमेशा साथ रखने के इरादे से धोखे से उसका प्रायवेट पार्ट ही कटवा दिया।
विश्वासघात की यह वारदात हिमाचल में हुई।पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब जिले के चांदनी गांव के एक युवक की दोस्ती कालाआम्ब की किन्नर बस्ती में रहने वाली पायल व बबली किन्नर से हुई तो वह उनके साथ किन्नर बस्ती में ही रहने लगा। जब दोनों किन्नर कहीं पर बधाई मांगने के लिए जाते, तो वह भी उनके साथ जाकर ढोलक बजाने लगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म