खरीफ-2019 में ई-उपार्जन पोर्टल पर तीन अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल तथा रामतिल का पंजीयन शुरू हो गया है। पंजीयन की कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने उपार्जन प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिले में इन फसलों के पंजीयन के लिए कुल 38 केन्द्र बनाए गए है। शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था धौलागढ़, शिवपुरी, लालगढ़, गढ़ीबरौद, कोटा एवं बिलोकलां में पंजीयन होगा।
कोलारस में सेवा सहकारी संस्था खरई, पडोरा, कोलारस, लुकवासा एवं बदरवास में सेवा सहकारी संस्था बूढ़ाडोगर, बदरवास, बिजरौनी, खतौरा, रन्नौद, इन्दार में पंजीयन किया जाएगा। करैरा तहसील में सेवा सहकारी संस्था करैरा, विपणन सहकारी संस्था करैरा, दिनारा एवं टीला में पंजीयन किए जाएगें। नरवर में सेवा सहकारी संस्था नरवर में पंजीयन किए जाएगें। तहसील पिछोर में भौंती, मनपुरा, खौड़, पिछोर, करारखेड़ा में पंजीयन होंगे। खनियांधाना में बामौरकलां, अछरौनी, मायापुर, गूढ़र एवं खनियांधाना में पंजीयन होंगे। पोहरी तहसील में सेवा सहकारी संस्था पोहरी, छर्च, भटनावर एवं बैराड़ में पंजीयन केन्द्र बनाए गए है।