थाना देहात जिला शिवपुरी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 06 करोड़ 21 लाख 60 हजार मूल्य की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस बरामद, आरोपी संदीप सिंह सिख को किया गिरफ्तार
कोलारस - कोलारस नगर के समीप फोरलाईन हाईवे पर खालसा होटल का संचालन करने वाले संदीप सरदार बीते कुछ समय पूर्व ही नशे के एक बड़े मामले में गुना से जमानत पर बाहार आये जिन पर कई पुलिस थानों में अनेक मामले भी दर्ज है इतने बड़े मामलों से गुजरने के बाद भी नशे के कारोबार में समा चुके संदीप सरदार सुधरने की जगह और अधिक लिप्त होते चले गये जिसका परिणाम शुक्रवार की दोपहर हमारे सामने आया जिसमें शिवपुरी की पुलिस द्वारा फोरलाईन क्षेत्र से 6,21,60000/-रू. की चरस के साथ आरोपी संदीप सरदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है संदीप सरदार पर हुई कार्यवाही के बाद शुक्रवार को बारिश के बाद भी जगह जगह चर्चाओं का बाजार गर्म बना रहा विपक्षी दल कांग्रेस से जुड़े लोगो से लेकर भाजपा के विरोधी गुट एवं आम लोग सभी एक ही सुर में यह कहते हुये दिखाई दिये कि उक्त व्यक्ति को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का संरक्षण प्राप्त था जिसके चलते कई वर्षो से काराबोर में शामिल होने के बाद भी संदीप को प्रशासन अभी तक बचाता रहा किन्तु बड़े स्तर पर शिकायत होने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई यदि इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई चरस यदि लोगो तक पहुंचती और उसका नशा नशे के आदि लोगो में और अधिक फैलता तो कई और परिवार पूर्ण रूप से बर्वाद होते बधाई के पात्र है पुलिस अधीक्षक एवं देहात थाने की पुलिस जिसने कई घरों को बर्वाद होने से कम से कम कुछ समय के लिये तो बचा लिया।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने और अवैध मदाक पदार्थों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिये संपूर्ण प्रदेश में एक अभियान चलाया गया है जिसके तहत पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अरविन्द कुमार सक्सेना, एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशे के करोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता रखते हुये सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिसके परिणाम स्वरूप अवैध मादक पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों एवं अपराधी एवं गुण्डों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र मावई एवं उनकी टीम को दिनांक 04-09-25 को मुखबिर की सूचना सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास संदिग्ध अवस्था में चरस विक्रय करने के फिराक में खड़ा है जिस पर थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास थाना देहात शिवपुरी से आरोपी संदीप सिंह पुत्र श्री हरवंश सिंह सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 05 रमतला कोलारस शिवपुरी के कब्जे से दो बैगो में अवैध मादक पदार्थ चरस कुल पैकेट 60 नग एवं कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम एवं घटना में प्रयुक्त न्यू किओ कार ( कुल कीमती 06 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये) के साथ आरोपी संदीप सिंह सिख को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 324 / 25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी संदीप सिंह सिख ने बताया कि मेरे यहाँ पर आयशर गाड़ी का मालिक व ड्रायवर मोहन ठाकुर जो कि कोलारस तरफ टमाटर लेने आता था और टमाटर भरकर बेचने के लिये नेपाल ले जाता था मोहन ठाकुर से मैंने यह चरस मँगवाई थी मोहन ठाकुर जो कि आयशर गाड़ी का मालिक व ड्रायवर है जो लखनऊ उ. प्र. का रहने वाला है आरोपी पूर्व में गुना केन्ट जिला गुना में 650 ग्राम अफीम कीमती 02 लाख रूपये एवं एक शिफ्ट डिजायर कार व नगदी 02 लाख रूपये की विक्रय करते हुये पकड़ा गया है आरोपी पर पूर्व से थाना कोलारस शिवपुरी व जिला गुना में इसी प्रकार के अपराध पंजीबद्ध है उक्त आरोपी आपराधिक किस्म का है। जिसका अपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है:-
अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही के तहत गत वर्ष थाना कोलारस में भी 03 करोड़ 49 लाख रूपये मूल्य की 17 किलो अवैध चरस जप्त की गई थी "क्या होती है चरस" : चरस एक नशीला पदार्थ है, जो भांग के फूलों व पत्तियों से बनने वाले रेज़िन (resin / gum) से तैयार किया जाता है इसमें मुख्य रसायन THC (Tetrahydrocannabinol) होता है, जो सीधा दिमाग पर असर डालता है।
चरस बनने की प्रक्रिया :- चरस की बनाने के लिए गांजे के पौधों के फूलों और ऊपरी पत्तियों को हथेलियों से धीरे-धीरे रगड़ा जाता है। इससे पौधे में मौजूद चिपचिपा पदार्थ यानी रेजिन हथेलियों या उँगलियों पर चिपक जाता है। इस चिपचिपी राल को इकट्ठा कर उसे एक ठोस, गाढ़े, मोम जैसे पदार्थ के रूप में बनाया जाता है, जिसे चरस कहा जाता है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड़ के नेतृत्व में जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा अवैध मदाक पदार्थों के विरूद्ध उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुये वर्ष 2025 में अब तक 06 करोड़ 21 लाख रूपये की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस, 02 करोड़ 29 लाख रूपये मूल्य की 1294.85 ग्राम अवैध स्मैक, 01 करोड़ 05 लाख रूपये मूल्य का 903 किलो 865 ग्राम अवैध गांजा, 01 लाख 45 हजार रूपये की 955 ग्राम अवैध अफीम, 63 हजार रूपये का 12 किलो 150 ग्राम अवैध डोडाचूरा, 96 लाख 61 हजार रूपये की 37348 लीटर शराब जप्त की गई है।
इस प्रकार इस वर्ष 2025 में 10 करोड़ 55 लाख रूपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया गया है जो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की पहल पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में किये गये ठोस प्रयासों को दर्शाता है ।
सराहनीय भूमिका :- उक्त उल्लेखनी कार्यवाही में निम्नांकित पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है :- प्र. आर. 499 निरीक्षक जितेन्द्र मावई, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्र. आर. 844 केशव सिंह देवेन्द्र सेन आर 811 बासुदेव यादव आर. 35 राघवेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 511 बदन सिंह, आर. 907 अरूण मेवाफरोस, आर. 237 नाहर सिंह, आर. 672 रिंकू शाक्य आर. 998 प्रशांत जादौन आर. चालक शिवराज हिण्डोलिया, आर. 683 मनोज थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।
Tags
shivpuri