कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर गुंजारी नदी पर बने खटीक मौहल्ला जाने वाले रपटे को पार करने के दौरान शनिवार की शाम मुकेश राठौर निवासी पुरानी बस्ती कोलारस जोकि विंदल स्टॉन क्रेसर पर कार्य करता था शुक्रवार को कोलारस अपने घर अवकाश पर आया हुआ था शनिवार को अपने मित्र के साथ जगतपुर से पुरानी बस्ती जाने के दौरान रपटे पर पानी का बहाब अधिक होने के कारण मुकेश राठौर गुंजारी नदी में वह गया जिसके बचाव के लिये शनिवार की देर शाम तक एनडीआरएफ एवं पुलिस सहित राजस्व की टीम जुटी रही किन्तु शनिवार की देर शाम तक अंधेरा हो जाने के कारण मुकेश का कोई सुराग नहीं लग सका प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, पुलिस, राजस्व, नगर परिषद की टीमें भी बचाव दल के साथ मौजूद रही रविवार की सुबह से एनडीआरएफ की टीम पानी में वहे मुकेश की तलाशी अभियान चलायेगी पानी में वहे मुकेश की पत्नि, चार बेटी एवं एक पुत्र का घटना के बाद से मुकेश की तलाश में बुरा हाल है।
शनिवार की शाम कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर गुंंजारी नदी पर बने खटीक मौहल्ला जाने वाले रपटे को शनिवार की शाम मुकेश राठौर उम्र करीब ५० वर्ष एवं उसके एक साथी रपटे पर पानी का बहाब अधिक होने के बाद भी पार करने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान मुकेश राठौर पानी का बहाव अधिक हो जाने के कारण गुंजारी नदी में वह गया जिसकी सूचना मिलने पर सबसे पहले कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा को सूचना दी जिसके बाद कोलारस एसडीओपी एवं एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल से काफी दूरी तक पानी में वह मुकेश राठौर की तलाश में खबर लिखे जाने तक जुटे रहे सूचना मिलने पर मुकेश राठौर की पत्नि एवं पुत्र, पुत्री सहित परिजन भी गुंजारी नदी के घटना स्थल पर आ गये पानी में वहे मुकेश राठौर के एक पुुत्र एवं चार लडकिया बताई गई है एनडीआरएफ एवं पुलिस की टीम पानी में वहे मुकेश की तलाश में जुटी हुई है और घटना स्थल पर कोलारस थाना प्रभारी, एसडीओपी, नगर परिषद, राजस्व एवं पुलिस कर्मी घटना स्थल पर मौजूद बने हुये है।
मुकेश राठौर
तेज बहाव में वह व्यक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे...,
Tags
Kolaras