जिला शिवपुरी की समस्त परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 18 एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 11 पदों की पूर्ति हेतु 15 अक्टूबर 2019 को शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदिका अपने पूर्णतः भरे आवेदन मय आवश्यक सहपत्रों सहित संबधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में निर्धारित तिथि एवं समय तक जमा कराकर निर्धारित प्रारूप में अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है। आवेदन के साथ संलग्न सभी अंकसूची एवं प्रमाण-पत्र अभ्यार्थी द्वारा स्वयं सत्यापित होना चाहिए। सहरिया आदिम जनजाति की महिला के द्वारा इन क्षेत्रों में अपने निवास के ग्राम, नगरीय क्षेत्र के वार्ड के आंगनवाड़ी, उपआंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, उप आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन किया जाता है और आवेदिका नियुक्ति संबंधी समस्त अर्हतायें पूर्ण करती है तो आवेदिका को सीधे नियुक्ति आदेश दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 18 एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 11 पदों की पूर्ति के लिए परियोजना पोहरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम अहेरा, रामगढ़, बालापुर, आंकुर्सी एवं सहायिका हेतु ग्राम ऐंचवाड़ा एवं भरतपुरा वघेड, परियोजना खनियांधाना में सहायिका हेतु ग्राम गरेठा, परियोजना पिछोर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम तिजारपुर, बदरखा, परियोजना कोलारस में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम हंगोरा क्र.-2, भडौता, कुल्हाड़ी क्र.-2, कैलधार, परियोजना शिवपुरी (शहरी) में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु नगर पालिका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 03 हरीजन बस्ती, परियोजना करैरा में सहायिका हेतु ग्राम जनकपुर, मछावली, सिरसौद, परियोजना बदरवास में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु नैगमा, बीजरी, टोरिया, बांसखेडा, परियोजना शिवपुरी (ग्रामीण) में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम सिरसौद ख्यावदाकलां एवं सहायिका हेतु बीलारा, परियोजना नरवर में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु वार्ड क्रमांक 06 एवं सहायिका हेतु ग्राम ढकुरई, फूलपुर, सीहोर, नगर पंचायत वार्ड क्र.-दो के लिए आवेदिकाओं द्वारा आवेदन किए जा सकते है।
Tags
शिवपुूरी