अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया ने सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 15-15 हजार रूपए कुल 45 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में स्वीकृत आर्थिक सहायता में तहसील खनियांधाना के ग्राम निवोदा निवासी मृतक हरिराम पुत्र श्री प्रकाश लोधी के वारिस पत्नि श्रीमती पुष्पा लोधी, मृतक वृजभान पुत्र श्री नत्थु लोधी के बैध वारिस माँ श्रीमती रामकली एवं कोलारस तहसील के ग्राम डेहरवारा निवासी मृतक भावना पुत्री श्री देवीलाल जाटव की बैध वारिस माता श्रीमती रामकुंवर के नाम शामिल है।
सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में स्वीकृत आर्थिक सहायता में तहसील खनियांधाना के ग्राम निवोदा निवासी मृतक हरिराम पुत्र श्री प्रकाश लोधी के वारिस पत्नि श्रीमती पुष्पा लोधी, मृतक वृजभान पुत्र श्री नत्थु लोधी के बैध वारिस माँ श्रीमती रामकली एवं कोलारस तहसील के ग्राम डेहरवारा निवासी मृतक भावना पुत्री श्री देवीलाल जाटव की बैध वारिस माता श्रीमती रामकुंवर के नाम शामिल है।
Tags
शिवपुूरी