कोलारस विधानसभा क्षेत्र के हाईवे पर पूरणखेड़ी के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं गंभीर रूप से घायल रमेश चंदेल को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई है एवं कोलारस अस्पताल के पीएम हॉउस मे रखे शव की शिनाख्त मुरारी पुत्र पन्चू निवासी बसंतपुरा के रूप मे हुई है म्रतको की संख्या 7 हो गई है एवं बांकी 2 घायलो का उपचार जारी है
मृतक व्यक्ति
1-चम्पालाल पुत्र सुल्तान जटव उम्र 35 निवासी उकावल आटो चालक ।
2- मुकेश पुत्र बाबूलाल गोयल उम्र 63 निवासी लुकवासा रिटायर्ड मास्टर ।
3- हर बिलास पुत्र बाबूलाल गोयल उम्र 64 निवासी लुकवासा रिटायर्ड मास्टर !
4- अरबिन्द पुत्र राजेन्द्र धाकड़ उम्र 18 निवासी रांछी
5- माखन पुत्र अमर सिंह रघुवंशी उम्र 64 निवासी रिजोदा 6-रमेश पुत्र ग्यारसा चंदेल उम्र 50 निबासी लुकबासा
7-मुरारी पुत्र पंचू प्रजापति उम्र 50 निबासी बसंतपुरा !
घायल व्यक्ति
1- दिनेश पुत्र काशीराम जाटव उम्र 40 निवासी पनवारी
2- मोहम्मद पुत्र हसीन उम्र 35 भोपल कंटेनर ड्रायवर !