सौभाग्य जीवन के पर्व करवा चौथ की सभी दम्पत्तियो को शुभकामनाऐं


कोलारस-वर्ष में एक बार पडने बाली करवा चौथ का ब्रत गुरूवार को सभी बैष्णव सनातन सम्प्रदाय की महिलाऐं पति की दीर्घ आयु के लिए गुरूवार की सुबह से रात्री करीव 9 बजे तक चन्द्रमा के दर्शन होने तक बिना पानी पिये ब्रत उपवास रखती है। सौभाग्य जीवन के इस मंगल पर्व पर सभी दमपत्तियो को गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, टूडे टाईम्स इण्डिया के प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव ने हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाऐं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म