कोलारस - कोलारस नगर के मध्य नवीन बस स्टैंड मेला ग्राउड के सामने पुरानी एवी रोड़ मानीपुरा में बालाजी इलैक्ट्रोनिक्स एवं फर्नीचर शोरूम का शुभारम्भ बुधवार की दोपहर 12 बजे होने जा रहा है जिसमें शोरूम संचालक द्वारा इ-स्कूटी के अलावा 10 अन्य लकी ड्रा तत्काल निकालने का कार्य कोलारस नगर में पहली बार होने जा रहा है लकी ड्रा में केवल वही लोग शामिल होंगे जो करीब 8 हजार या उससे अधिक की घरेलू इलैक्ट्रोनिक्स एवं फर्नीचर की सामग्री अथवा विवाहिक सम्पूर्ण किट की खरीददारी भी लोग पुष्प नक्षत्र एवं शोरूम शुभारम्भ के अवसर पर बुधवार 15 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे के बीच खरीददारी करेंगे ऐसे लोग लकी ड्रा में शामिल रहेंगे।
बालाजी इलैक्ट्रोनिक्स एवं फर्नीचर शोरूम संचालक एनके शर्मा, उत्कर्ष पाराषर, अखिलेष श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर - 88156 41743 ने कोलारस नगर सहित क्षेत्र के सभी लोगो से लकी ड्रा में भाग लेने के साथ - साथ एक बार शोरूम पर आकर विजिट अवष्य करने की अपील सभी लोगो से की है।