प्रभातफेरी को भव्य बनाने में जुटे कार्यकर्ता, महाआरती रहेगी आकर्षण का केंद्र - Ashok Nagar



अशोकनगर अशोकनगर में  प्रभातफेरी को भव्य बनाने में जुटे कार्यकर्ता, महाआरती रहेगी आकर्षण का केंद्र आगामी 1 नवंबर शनिवार को अशोकनगर में भव्य मंगल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।

जिसकी तैयारी के लिए अक्षर पीठ के कार्यकर्ता जुट गए हैं, इसके चलते शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व सोपा गया जिसमें टेंट, स्टेज,लाइट,साउंड,मार्ग,प्रचार- प्रसार सहित वाद्य यंत्रों की व्यवस्था का प्रभार सोपा गया। इस अवसर पर तय किया गया कि प्रभात फेरी का समापन देव प्रबोधन मंत्रों के साथ-साथ भव्य आरती से किया जाएगा,जिसे महाशक्ति की लाड़लियां संपन्न करेंगी, इस अवसर पर तय किया गया सभी कार्यकर्ता एक गणणेश धारण करेंगे तथा संपूर्ण प्रभात फेरी मार्ग में श्रद्धालुओं के बीच अनुशासन के साथ-साथ समन्वय बनाने का कार्य भी करेंगे।वहीं रविवार से वाद्य यंत्र का अभ्यास प्रारंभ होगा।सभी ने तय किया कि प्रभात फेरी के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया ,प्रिंट मीडिया,बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से एवं घर-घर जाकर संपर्क करके प्रभात फेरी के लिए आमंत्रण देंगे।

 बैठक में अक्षर पीठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म