मप्र / फायनेंस कंपनी के संचालक से 30 लाख रुपए मांगने वाले इंदौर के फर्जी पत्रकारों की गैंग पकड़ी

व्यापारी को ठगने की कोशिश करने वाले फर्जी मीडियाकर्मी पुलिस गिरफ्त में।

ग्वालियर - ग्वालियर में फायनेंस कंपनी चलाने वाले कारोबारी से अड़ीबाजी करने वाली इंदौर के पांच ठगों की गैंग पकड़ी गई है। इस गैंग का मास्टरमाइंड इंदौर में सेनेटरी पैड बेचने वाला सेल्समैन है, जिसने ईएनएन के नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। इसके बाद अपने चार साथियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करना शुरू कर दी। यह लोग पहले इंटरनेट पर टारगेट ढूंढते थे, फिर खुद को मीडियाकर्मी बताकर अड़ीबाजी करते थे। ग्वालियर में फायनेंस कंपनी संचालक को गैंग यह कहकर धमका रही थी कि वह बिना लाइसेंस के फायनेंस कंपनी चला रहा है। इसके एवज में वह 30 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। 
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने इस गैंग को 50 हजार रुपए लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। गैंग का एक सदस्य मूलत: डबरा का रहने वाला है, लेकिन कुछ सालों से इंदौर में अकाउंटेंट है।

मुरार तिकोनिया के रहने वाले सूरज कौशल इमेज आईसीजी प्रायवेट लिमिटेड के नाम से फायनेंस कंपनी चलाते हैं। मंगलवार को इनके यहां पांच लोग पहुंचे। इन्होंने आते ही एक हैंडीकैम से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, फिर धमकाने लगे कि बिना लाइसेंस के फायनेंस कंपनी चलाना अवैध है। वह खुद को ईएनएम यूट्यूब चैनल, तहलका इंडिया चैनल और अखबार जगत का कर्मचारी बता रहे थे। इनके पास अलग-अलग संस्थानों के पहचान पत्र थे। यह धमकाने लगे कि अगर 30 लाख रुपए नहीं दिए तो उन्हें एक्सपोज कर देंगे। इन पांचों ने शाम तक रुपए देने को कहा। इसके बाद सूरज ने पुलिस से शिकायत की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म