कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम देहरदा गणेश में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन देहरदा गणेश सरपंच रामबाबू शिवहरे एवं उनके परिजनो द्वारा 11 नबम्बर को मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया कथा के प्राथम दिवस सोमवार को श्री गणेश पूजन श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ एवं धुन्धकारी कथा, मंगलवार को श्री शुकदेव जन्म वराह कपिल अवतार, बुुधवार को ध्रुव चरित्र, गुरूवार को श्रीराम जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्मोत्सव, शुक्रवार को बाललीला एवं श्री गोवर्धन पूजा, शनिवार को रास वर्णन, कंस वध एवं रूकमणी विवाहोत्सव से लेकर कथा का रसापान कराया गया रविवार को कथा के अंतिम दिवस सुदामा चरित्र के साथ शुकदेव जी के मोक्ष की कथा के साथ सात दिवस से चली आ रही भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ। सोमवार को कन्या भोज, ब्राहा्रण, समाज एवं ग्रामीण भोज देहरदा गणेश सरपंच रामबाबू शिवहरे एवं उनके परिवार द्वारा किया जायेगा।
Tags
कोलारस