कोलारस - कोलारस नगर परिषद द्वारा जगतपुर चौराहे पर व्यवसायिक कॉमप्लेक्स दुकानों की निलामी टेन्डर के माध्यम से रखी जिसके लिये 26 दिसम्बर तक टेन्डर फॉर्म नगर परिषद द्वारा लिये गये जिसमें 48 दुकानों के लिये कुल 23 लोगो द्वारा टेन्डर फॉर्म खरीद कर निर्धारित दर के हिसाब से जमा किये गये । जिन्हें 27 दिसम्बर को वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुक्रवार की शाम दुकानों के लिये प्राप्त टेन्डर सभी के समक्ष खोले जायेगे। टेन्डर मान करना या अमान करना नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में होगा।
Tags
कोलारस