
महाराष्ट्र के पुणे में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) में सैन्य अभ्यास के दौरान 2 सैनिकों की मौत हो गई, वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सैनिक ब्रिजिंग अभ्यास कर रहे थे.
हादसे के बाद अधिकारी हादसे की जांच कर कर रहे हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान ब्रिजिंग एक्सरसाइज को अंजाम देते हुए दो इंजीनियर शहीद हो गए. अधिकारी ने कहा कि जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित सेना के 8 जवान एक्सरसाइज के दौरान घायल भी हो गए.
यह हादसा सुबह करीब 11.45 बजे हुआ. अधिकारी ने बताया कि कई इंजीनियर बेली सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण कर रहे थे और ऐसा करने के दौरान ब्रिज का एक टॉवर ढह गया.
उन्होंने कहा कि सभी जवान ब्रिज के नीचे आ गए उनमें से 2 की चोट की वजह से मौत हो गई जबकि शेष 8 घायल हो गए.
Tags
देश