बुझ गया कोलारस की पत्रकारिता का बुलन्द दीपक
कोलारस नगर के जगतपुर इंदिरा कॉलोनी में निवासरत पत्रकार राकेश शर्मा का सोमवार की शाम को निर्धन हो गया सोमवार की दोपहर उनको अचानक हृदयाघात हुआ परिजन ग्वालियर लेकर गए और निधन हो गया उनके निधन से पूरे कोलारस नगर में शोक छाया हुआ है वह ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित अखबार के कोलारस में प्रतिनिधि थे राकेश शर्मा के निर्धन पर कोलारस के पत्रकारों जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है शोक व्यक्त करने वालों में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र यादव कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे बदरवास नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव भोले बदरवास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, भरत सिंह चैहान, सीताराम रावत, धर्मेंद्र रावत, हरवीर रघुवंशी, योगेंद्र रघुवंशी, रामबाबू शिबहर,े पहलाद सिंह यादव राजगढ,़ रामस्वरूप रावत, संपादक हरीश भार्गव,उमेश भारद्वाज शिवपुरी अजय राज सक्सेना शिवपुरी राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, केदार गोलिया, सुशीलकाले, जयपाल जाट, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, अशोक चैब, मोनू प्रधान, हैप्पी गुप्ता, शाकिर खान, मनोज शिवहरे, संदीप जाट, विजय शर्मा, किरण शर्मा, राहुल शर्मा लुकवासा, विशोक व्यास, विपिन खेमारिया, शिखर धाकड़, धर्मेंद्र जैन, पवन शिवहरे , श्रीराम गौड, गोलु गौड, सोहन गौड, दीपक शिवहरे, पदम जैन, रोहित वैष्णव, डॉ मोहन धाकड, रामनिवास धाकड,़ अतुल जैन, डॉ वीर सिंह सगर, सुनील गुप्ता, नबल सिह सोलकी, रमन बिहारी सक्सेना, बृजेंद्र रघुवंशी, अरविन्द लोधी, सौरभ चैबे राजू भार्गव, सहित समस्त लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है
कोलारस-कोलारस के पत्रिका प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा जी का सोमवार को शाम 4 बजे ह्रदय गति रूक जाने से दुःखद निधन हो गया। उनको इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया था जहाँ उनका दुखद निधन हो गया ।

कोलारस नगर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी का हदय घात के चलते सोमवार की शाम 4 बजे निधन
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में निधन की खबर सुनकर शोक व्याप्त नगर के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक पत्रिका के संवाददाता श्री राकेश शर्मा जी का सोमवार शाम 4 बजे हृदया घात के चलते ग्वालियर अस्पताल में निधन हो गया वह राहुल शर्मा पत्रकार के चाचा जी थे इनके दो पुत्र प्रदीप संजू है वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश शर्मा जी ने शिवपुरी जिले पर भी अनेक प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया है और वह कोलारस में अनेक वर्षों से दैनिक पत्रिका समाचार पत्र में कार्य कर रहे थे सोमवार को दोपहर के समय उनको अचानक से हदयघात हुआ और परिजन उनको इलाज हेतु ग्वालियर ले गए थे वहीं पर अचानक उनका निधन हो गया इनकी उम्र 53 साल के करीब थी वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी के निधन की खबर सुनकर पूरे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई राकेश शर्मा जी के निधन पर नगर के जनप्रतिनिधियों अधिकारी व कर्मचारी गणों समाजसेवियों व्यापारियों पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है
पत्रिका के चीफ हम सबके प्रिय राकेश शर्मा जी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया कोलारस क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है
Tags
कोलारस