रिजौदा रोड पर अज्ञात युवक का मिला शव
कोलारस - कोलारस के लुकवासा चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रिजौदा जूर पर एक लगभग 32 वर्षिय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में खलवली मच गई । जानकारी के अनुसार वहां से गुजर रहे राहगीर द्वारा टोल एम्बुलेंस को सूचना दी गई की एक युवक रिजौेदा मोड पर पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची टोल एंबुलेंस द्वारा अज्ञात युवक के शव को उठाकर उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर पुलिस थाना कोलारस को सूचना देदी अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है नही मौत का कारण स्पष्ट हो पाया है।
Tags
कोलारस