ये है देश का सबसे स्वच्छ शहर, लगातार चौथी बार मिला खिताब

इंदौर रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया. सर्वेक्षण के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए. पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के नतीजों में भोपाल दूसरे स्थान पर रहा जबकि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों में राजकोट ने दूसरा स्थान हासिल किया. पहली तिमाही में सूरत को और दूसरी तिमाही में नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला.
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने ये रिपोर्ट जारी की है. शहर विकास मंत्रालय ने मंगलवार को नए पैरारामीटर पर स्वच्छता सर्वेक्षण सूची जारी की. स्वच्छता मोबाइल एप के डेढ़ करोड़ से भी ज़्यादा यूजर्स हैं. इस साल देश भर में 197 शहर 7 स्टार, 218 शहर 5 स्टार, 539 शहर 3 स्टार, 571 शहर एक स्टार दर्जे के दावेदार हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण लीग में कुल अंक 6000 हैं. 31 मार्च को फाइनल रिजल्ट आएगा. 4 जनवरी से फाइनल चरण के 4372 शहरों के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण के काम शुरू हो जाएंगे. 31 मार्च तक फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
बता दें कि लगातार चार बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर चुकी मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में अब प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग पर रोक लगाने का सिलसिला जारी है. कई संस्थान ऐसे हैं जहां पीने के लिए पानी प्लास्टिक की बोतलों की बजाय तांबे के लोटों में दिया जाने लगा है. वहीं, नगर निगम ने शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने के लिए बर्तन बैंक बनाया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म