कोलारस-कोलारस नगर में विद्यायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने ग्वालियर के कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक महोदय को पत्र लिखा जिसमें कोलारस नगर में ह्रदय रोग विशेषज्ञों द्वारा शिविर लगाने की बात रखते हुये कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र में ह्रदय गति रूक जाने से आधा सैंकडा युवाओं एवं बुजुर्गो के साथ घटित घटना के चलते कोलारस के उत्सव वाटिका मैरिज गार्डन में ह्रदय रोग विशेषज्ञओं द्वारा एक दिवसिय शिविर लगाने की बात कही है। यह शिविर नव वर्ष मेें 6 जनवरी को प्रात: 11 बजे से उत्सव वाटिका मैरिज गार्डन कोलारस में रखा गया है। यह शिविर अखिल भारतीय रघुवंशी महासभा के सौजन्य से है। दिसम्बर माह में कोलारस क्षेत्र में आधा सैंकडा से भी अधिक घटनाये हार्ट अटैक आने से हो चुकी है। इस बात को ध्यान में रखते हुये कोलारस विधायक एवं अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र रघुवंशी पहल पर कोलारस नगर के लोगो को ह्रदय रोग से होने वाली सभी प्रकार की जांचों के लिये एक दिवसिय शिविर का आयोजन 6 जनवरी को रखा गया है।
Tags
कोलारस