कोलारस नगर परिषद में वार्ड आरक्षण के बाद आये दावेदारों के नाम




कोलारस-शुक्रवार की दोपहर शिवपुरी कलेक्ट्रेड में कोलारस सहित बदरवास एवं अन्य नगर परिषदों के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया लॉटरी द्वारा सम्पन्न होने के साथ ही कोलारस नगर के 15 वार्डो से किस वार्ड से कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर चर्चाओ का बाजार शाम होते-होते सर्दी के बाद भी गर्माना प्रारम्भ हो गया शोसल मीडिया से लेकर लोगो के बीच शुक्रवार की शाम तक कोलारस के 15 वार्डो से जो नाम निकलकर सामने आये है। उनमें प्रमुख रूप से इन वर्तमान एवं भावी लोगो के नाम कुछ इस प्रकार है। 

वार्ड क्र.-1 वर्तमान पार्षद राजकुमार भार्गव, आरक्षण के बाद यह हो सकते है। उम्मीदवार - रविन्द्र शिवहरे, निशा शिवहरे, जितेन्द्र शिवहरे, नरेन्द्र लोधी, राकेश शर्मा, चरण सिंह लोधी, गणेश धाकड के अलावा अन्य कई उम्मीदवार हो सकते है। 

वार्ड क्र.-2 से वर्तमान पार्षद-अनीता सोनू जादौन - आरक्षण के बाद यह हो सकते है। उम्मीदवार - मंजू-राजकुमार भार्गव, अनीता सोनू जादौन, प्रदीप गौड की धर्म पत्नि, छोटा सोनी की धर्म पत्नि, अजय पटवा की धर्म पत्नि हो सकते है। वार्ड क्र. 2 से दावेदार।

वार्ड क्र. 3 से वर्तमान पार्षद वीरसिंह जाटव की धर्म पत्नि-आरक्षण के बाद यह हो सकते है दावेदार - वर्तमान पार्षद वीरसिंह जाटव की धर्म पत्नि, उदल परिहार की धर्म पत्नि,रतन बाई - हरनारायण महुने सेवा निव्रत पटवारी, हरिओम जाटव की धर्म पत्नि, प्रकाश जाटव की धर्म पत्नि, नारायण जाटव की धर्म  पत्नि, गोपाल कोली की धर्म पत्नि, सोनपाल कोली की धर्म पत्नि के अलावा कई अन्य  उम्मीदवारों के नाम निकलकर आगे आयेगे। 

वार्ड क्र. 4 से वर्तमान पार्षद केसरी विंदल - आरक्षण के बाद यह हो सकते है। वार्ड क्र. 4 के उम्मीदवार - अन्नी ठेकेदार की धर्म पत्नि, केसरी विंदल की धर्म पत्नि, विनोद शर्मा की धर्म पत्नि, टिंकल जैन की धर्म पत्नि के अलावा कई अन्य दावेदारों के नाम निकलकर सामने आयेगे। 

वार्ड क्र. 5 से वर्तमान पार्षद मंगल कुशवाह - आरक्षण के बाद यह हो सकते उम्मीदवार - पवन शिवहरे, मंगल कुशवाह, रामू विंदल सहित कई अन्य उम्मीदवारों के नाम निकलकर सामने आयेगे। 

वार्ड 6 से वर्तमान पार्षद - रफीक खां की माता जी - आरक्षण के बाद यह हो सकते है उम्मीदवार - रफीक खां, भगवत शर्मा, विनोद शर्मा के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों के नाम निकलकर सामने आयेगे। 

वार्ड 7 से वर्तमान पार्षद - रघुवीर यादव की धर्म पत्नि - आरक्षण के बाद यह से हो सकते है उम्मीदवार - अनंद मिश्रा अभिभाषक की धर्म पत्नि, सौरभ श्रीवास्तव की धर्म पत्नि, रीना-नन्दकिशोर यादव के अलावा अन्य उम्मीदवार निकलकर सामने आयेगे।

वार्ड क्र. 8 से वर्तमान पार्षद - रामबाबू रजक - आरक्षण के बाद यह हो सकते है उम्मीदवार -विक्की राजौरिया, विवेक चौवे, भगवान चौवे, शाकिर खां के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों के नाम निकलकर सामने आयेगे। 

वार्ड क्र. 9 से वर्तमान पार्षद - महेश गुप्ता - आरक्षण के बाद यह हो सकते है उम्मीदवार - महेश गुप्ता, विपिन खैमरिया, गोपाल ठेकेदार, गोलू गुढा वाले, संजीव जैन, हरीश भार्गव, दिनेश गुप्ता , महावीर पाण्डेय, मुकेश गौड, दीपक गौड के अलावा कई अन्य उम्मीदवार निकलकर सामने आयेगे।

वार्ड क्र. 10 से वर्तमान पार्षद होत्तम जाटव की धर्म पत्नि - आरक्षण के बाद यह हो सकते है उम्मीदवार - होत्तम जाटव की धर्म पत्नि, भैयालाल खटीक की धर्म पत्नि के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों के नाम निकलकर सामने आयेगे। 

वार्ड क्र.11 से वर्तमान पार्षद - अर्जुन लाल जाटव की धर्म पत्नि - आरक्षण के बाद यह हो सकते है उम्मीदवार - अर्जुन लाल जाटव, देवेन्द्र सगर, मोनू प्रभाकर, पुन्नालाल जाटव, वंटी मोहनिया के अलावा कई अन्य उम्मीदवार के नाम निकलकर सामने आयेगे। 

वार्ड क्र.12 से वर्तमान पार्षद - लक्ष्मी कुशवाह आरक्षण के बाद यह हो सकते है उम्मीदवार - लक्ष्मी - डब्बू कुशवाह, हरि बघेल की धर्म पत्नि, हरज्ञान पाल की धर्म पत्नि, प्रेम कुशवाह की धर्म पत्नि के अलावा कुशवाह एवं बघेल परिवारों से कई अन्य भी निकलकर आ सकते है सामने । 

वार्ड क्र.13 से वर्तमान पार्षद - सोनू सैन आरक्षण के बाद यहां से यह हो सकते है उम्मीदवार - गोलू व्यास की धर्म पत्नि, राम सडैया की धर्म पत्नि, मिथलेश-रामनिवास भार्गव कैथवाले, ओपी भार्गव की धर्म पत्नि, जगदीश जादौन की धर्म पत्नि के अलावा कई अन्य उम्मीदवार निकलकर आ सकते है सामने । 

वार्ड क्र.14 से वर्तमान पार्षद - कुक्कु  खीरखाने की धर्म पत्नि आरक्षण के बाद यहां से यह हो सकते है उम्मीदवार - जगदीश भट्ट की धर्म पत्नि, शिवकुमार सोनी की धर्म पत्नि, रचना जाट, पीलाल की धर्म पत्नि के अलावा कई अन्य उम्मीदवार के नाम निकलकर आ सकते है सामने ।

वार्ड क्र.15 से वर्तमान पार्षद - रचना - भानू जाट आरक्षण के बाद यहां से यह हो सकते है उम्मीदवार - भानू जाट, डब्बू कुशवाह के अलावा कई अन्य उम्मीदवार निकलकर आ सकते है सामने । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म